Sunday , February 19 2023

Corona Vaccination: बिहार में 18 से 44 वर्ष के 5 करोड़ 47 लाख युवाओं को लगेगा टीका

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि एक मई से राज्य में 5 करोड़ 47 लाख युवाओं को कोरोना टीका लगेगा। राज्य की जनगणना के आधार पर इसका आकलन किया गया है। गुरुवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि 1 मई से 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों को टीका देने का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए केंद्र ने टीका की खरीद राज्यों को करने को कहा है। 

कंपनियों से मांगी गई टीका की रेट लिस्ट 
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि टीका की खरीद को लेकर कोविशिल्ड की रेट मिल गई है और कोवैक्सिन और स्पूतनिक के टीके की रेट लिस्ट संबंधित कंपनियों से मांगी गयी है। 

10 करोड़ 94 लाख डोज टीका की होगी जरूरत 
राज्य में 5 करोड़ 47 लाख व्यक्तियों को कोरोना टीका दिए जाने को लेकर कुल 10 लाख 94 डोज टीके की जरूरत होगी। एक व्यक्ति को दो डोज टीका लगाया जाना है। प्रत्यय अमृत ने बताया कि टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाने सहित अन्य बिंदुओं पर आकलन किया जा रहा है। 

अबतक 62 लाख 67 हजार 491 व्यक्तियों को दिया गया टीका
राज्य में 16 जनवरी 2021 से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है और अबतक 62 लाख 67 हजार 491 व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया गया है। इनमें 54 लाख 06 हजार 940 व्यक्तियों को पहला डोज और 8 लाख 60 हजार 551 व्यक्तियों को कोरोना टीका का दूसरा डोज दिया गया है। राज्य में पहले 60 साल से अधिक उम्र के लोगों व 44 से 59 साल तक गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्तियों को टीका दिया जाना शुरू हुआ। इसके बाद 45 से 59 साल के सभी व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया जा रहा है।