Thursday , February 9 2023

Corona’s impact Indore: चोइथराम मंडी में सख्ती बढ़ी, 12 बजे तक बंद कराया जा रहा कारोबार

Corona’s impact Indore। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण फल और सब्जी की थोक चोइथराम मंडी में प्रशासन ने सख्ती और बढ़ा दी है। मंडी में फल और सब्जियों की थोक नीलामी, खरीदी-बिक्री होने के बाद दोपहर 12 बजे तक मंडी बंद कराई जा रही है। साथ ही नौ-साढ़े नौ बजे बाद आने वाले वाहनों को मंडी में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि मंडी में अलग-अलग जिलों और राज्यों से फल तथा सब्जी के वाहनों की आवाजाही होने से मंडी से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया था। इस कारण प्रशासन ने मंडी में प्रतिबंध बढ़ा दिए हैं। मंडी में नियमों का पालन कराने के लिए एसडीएम प्रतुल सिन्हा ने मंडी अधिकारियों और व्यापारी संगठनों की बैठक ली। इसमें साफ तौर पर चेतावनी दी है कि जो भी व्यापारी, आढ़तिये और हम्माल नियमों का उल्लंघन करेंगे। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नियमों का पालन कराने के लिए मंडी समिति के कर्मचारियों के अलावा सुरक्षाकर्मियों को भी लगाया गया है। साथ ही मंडी के अंदर खेरची सब्जी विक्रेताओं की दुकानें बंद कर दी गई हैं।

खेरची दुकानदारों के कारण मंडी में बाहर से ग्राहकों की भी काफी भीड़ हो रही थी। रिटेल में सब्जी खरीदने वाले अपने वाहन मंडी के अंदर भी ला रहे थे। इस कारण और अव्यवस्था फैल रही थी। मंडी प्रशासन जब इन ग्राहकों को नहीं रोक पा रहा था तो प्रशासन और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। शहर में जनता कर्फ्यू लगने के बाद मंडी में भी सख्ती बढ़ा दी गई है।