Thursday , February 9 2023

Indore News: कोरोना मरीज का शव लेकर जा रही एंबुलेंस ने टक्कर मारी, मौत

Indore News। धार रोड स्थित नूरानी नगर के सामने सड़क पर कोरोना मरीज का शव लेकर जा रही एंबुलेंस ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। एंबुलेंस चालक उसे अस्पताल ले गया लेकिन वहां पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गई। चंदननगर थाना पुलिस के मुताबिक हुसैनी नगर में रहने वाले 45 वर्षीय कुतुबुद्दीन पुत्र मुमताज हुसैन गैरेज चलाते हैं, रविवार सुबह 11 बजे वे गैरेज का सामान लेने सड़क पार कर रहे थे। तभी तेजगति से कोरोना के मरीज का शव लेकर जा रही एंबुलेंस ने कुतुबुद्दीन को टक्कर मार दी।

टक्कर लगने के बाद मौके पर भीड़ लग गई, लोगों ने बताया कि हालत गंभीर होने के कारण एंबुलेंस चालक ने खुद की गाड़ी में बैठाया और उसे एमवाय अस्पताल ले गया। डाक्टर ने कुतुबुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक एंबुलेंस चालक वहां से फरार हो गया। कुतुबुद्दीन अविवाहित थे और अपनी मां के साथ रहते थे। मां की देखभाल करने वाला अब कोई भी नहीं हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। पुलिस एंबुलेंस चालक का पता लगा रही है।

अस्पताल में गर्भवती की मौत, स्वजन का हंगामा

एमटीएच अस्पताल में एक गर्भवती की मौत के मामले में स्वजन ने हंगामा किया। बजरंग नगर निवासी निशा गोले को संक्रमित होने के कारण भर्ती किया गया था। छह माह का गर्भ होने के कारण डाक्टरों ने कहा कि उसकी डिलीवरी करनी होगी। सर्जरी के दौरान बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद निशा की तबीयत भी बिगड़ गई। शनिवार को महिला की मौत हो गई। परिवार के लोगों का कहना है कि निशा ठीक हो गई थी, लेकिन लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई।