Thursday , February 9 2023

हाजीपुर में नाइट कर्फ्यू बना मजाक, राम विवाह कार्यक्रम के नाम पर बार बालाओं ने लगाए ठुमके

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बावजूद भी सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन कर कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। ताजा मामला बेलसर ओपी के अफजलपुर गांव का है। यहां पर एक बार फिर से सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर नाइट कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाते हुए बार-बालाओं का डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि इस कार्यक्रम में बार-बालाओं के ठुमके देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमी रही।  इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती रही।  वहीं इस कार्यक्रम में शामिल अधिकांश लोग बगैर मास्क के नजर आए।  ग्रामीणों के मुताबिक अष्टयाम यज्ञ का आयोजन किया गया था और इसी दौरान रात्रि में तमाम नियमों को ताक पर रखकर राम विवाह का आयोजन किया गया, लेकिन इस राम विवाह सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर बार बालाओं का अश्लील डांस परोसा गया। कोरोना महामारी से बेखौफ होकर रात भर डांस प्रोग्राम का आनंद उठाते लोग दिखे। हैरानी की बात यह है कि एक बार फिर इस पूरे घटनाक्रम से पुलिस प्रशासन बेखबर रहा।