Thursday , February 9 2023

कोरोना संकट के वक्त आगे आए आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप, सीएम राहत कोष में दी आर्थिक सहायता

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद देश में गंभीर स्थिति पैदा हो गई है। इस बीच अपने-अपने क्षेत्रों के लोग मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं। अब आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहायता दी है। आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है।

साझा किया पोस्ट
आयुष्मान और ताहिरा लिखते हैं कि ‘पिछले साल हमने इस तूफान को अपनी आंखों से देखा। महामारी ने हमारे दिलों को तोड़ दिया और हमें इतना दर्द दिया जो पहले कभी महसूस नहीं हुआ। इस दौरान हमने दिखाया कि कैसे एक दूसरे के साथ एकजुट होकर इस मानवीय संकट को संभाला जा सकता है।‘ 

मदद के लिए आगे आ रहे लोग
‘आज फिर से इस महामारी ने हमें सहनशीलता और आपसी समर्थन दिखाने के लिए कहा है। देशभर से लोग जितना हो सकता है वो एक दूसरे की मदद के आगे आ रहे हैं। ताहिरा और मैं सभी को धन्यवाद करते हैं जिन्होंने और आगे आने के लिए प्रेरित किया। हम लगातार अपनी कोशिश कर रहे हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद की जा सके।‘ 

सीएम रिलीफ फंड में दी सहायता
आयुष्मान आगे लिखते हैं कि ‘अब जरूरत की इस घड़ी में हमने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दिया है। यह वह समय है जब हमें एक समुदाय के रूप में एक साथ आना चाहिए और एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। हम सभी अपना थोड़ा-थोड़ा योगदान कर सकेत हैं।‘  

ये हैं आने वाली फिल्में
आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ है। फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर हैं। इसका निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है। उन्होंने हाल ही में अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘अनेक’ की शूटिंग खत्म की है।  इसके अलावा आयुष्मान के पास फिल्म ‘डॉक्टर जी’ है।