Monday , February 20 2023

Corona Vaccination in Bihar: 18 से अधिक उम्र वालों का रजिस्ट्रेशन आज से, 1 मई से टीका पर संशय

बिहार में 18 से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के टीकाकरण को लेकर 28 अप्रैल से निबंधन शुरू होगा। हालांकि एक मई से इनके लिए टीकाकरण शुरू होने पर संशय बना हुआ है। 

जानकारी के अनुसार टीकाकरण के निबंधन के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविन पोर्टल पर अपना निबंधन कराना होगा। इसके लिए उन्हें पोर्टल खोलने पर जांच या टीका कराने को लेकर जानकारी मांगी जाएगी। टीकाकरण पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नम्बर मांगा जाएगा। मोबाइल नंबर देने के बाद ओटीपी आएगा, जिसे पोर्टल पर देना होगा। इसके बाद नाम, उम्र, लिंग, टीकाकरण का केंद्र और टीका लेने की तिथि और समय की जानकारी देनी होगी। 

एक करोड़ टीके का दिया गया है आर्डर 
मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने मीडिया को बताया कि राज्य सरकार ने सीरम इंस्टीटयूट को एक करोड़ डोज कोरोना टीका की आपूर्ति के लिए ऑर्डर दिया है। सीरम इंस्टीट्यूट ने पूछा है कि राज्य में प्रत्येक माह कितने डोज टीके की खपत होगी, इसकी जानकारी दें। सीरम इंस्टीट्यूट ने एक बार में एक करोड़ डोज टीका दिए जाने से असमर्थता जताई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार कोरोना टीका की उपलब्धता के आधार पर ही तीसरे चरण के अभियान की शुरुआत होगी।