MP Coronavirus Live Updates। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। इस बैठक में कोविड19 नियंत्रण के प्रभारी मंत्रीगण, प्रभारी अधिकारी, कलेक्टर, कमिश्नर,पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक व जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य शामिल हुए। सीएम शिवराज ने सभी को कोरोना नियंत्रण के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।
विधायक जीतू पटवारी ने अपना वेतन सीएम राहत कोष में करवाया जमा
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने अपना एक साल का मूल वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर उन्होंने कहा कि इस मद से इंदौर में रेमडेसिविर और आक्सीजन की व्यवस्था करवाई दीजिए।