Sunday , February 19 2023

Bhopal Road Accident: दूध वाहन से टकराई कार, दूल्हे की मौत, आधा दर्जन घायल

भोपाल : बिलखिरिया थाना क्षेत्र स्थित इरशाद फार्म हाउस के पास मंगलवार रात करीब दस बजे दूल्हा-दुल्हन समेत बरातियों की कार सामने से आ रहे मिनी ट्रक (407) से टकरा गई। हादसे के समय कार में तीन बच्चों समेत सात लोग मौजूद थे। सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से निकालकर निजी अस्पताल पहुंचाया था। वहां दूल्हें की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाकी सभी लोगों की स्थिति फिहलाल खतरे से बाहर है। पुलिस ने मिनी ट्रक बरामद कर लिया है। मिनीट्रक सौरभ दूध का बताया जा रहा है जो रायसेन दूध की सप्लाई करने जा रहा था।

थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान ने बताया कि नरेंद्र सोनी पिता लाघूलाल सोनी (38) बालडोल, सूरत, गुजरात के रहने वाले हैं। उनकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है और पहली पत्नी से उन्हें दस साल का बेटा है। नरेंद्र सोनी की दूसरी शादी पटना, बिहार में पूनम से तय हुई थी। वह मारुति ईको कार से बड़े भाई, भाभी, भतीजा और भतीजी समेत अपने दस साल के बेटे को लेकर पटना, बिहार गए थे। वहां 26 अप्रैल को उन्होंने शादी की और दुल्हन को लेकर बालडोल, सूरत लौट रहे थे। वे 26 अप्रैल की शाम कार से निकले थे। बिलखिरिया थाने से भोपाल की तरफ महज पांच सौ मीटर ही पहुंचे थे कि भोपाल से रायसेन की तरफ जा रहे मिनी ट्रक के चालक ने उनकी कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही मची चीख पुकार

घटनास्थल से थाने की दूरी कम होने के कारण पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। जिस समय पुलिस पहुंची कार में चीख पुकार मची हुई थी। ड्राइवर सीट पर दूल्हा फंसा हुआ था। पुिलस ने काफी मशक्कत के बाद दूल्हे को कार से बाहर िनकालकर अस्पताल पहुंचाया, बािक सभी लोगों को पहले ही पुलिस ने अस्पताल पहुंचा िदया था। हादसे में दूल्हे नरेंद्र सोनी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

इन्हें आई चोट

हादसे के समय नरेंद्र के बड़े भाई बिहारीलाल सोनी (45) उनकी पत्नी भावना बैन, बिहारीलाल सोनी का बेटा 11 साल का सोनिहात और 5 साल की बेटी सोनालिका समेत नरेंद्र का दस साल का बेटा राहुल और नव विवािहता पूनम मौजूद थे, जिन्हें चोट आई है और उनका िनजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुिलस ने घटना की जानकारी मृतक के अन्य परिजन को दे दी है। वे गुजरात से भोपाल के िलए रवाना हो गए है।