Saturday , February 18 2023

तेजस्वी का आरोप, छवि बचाने को कोरोना के आंकड़े छुपा रही बिहार सरकार

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार केसों की संख्या कम दिखाने के चक्कर में बिहार का नुकसान कर रही है। इससे वायरस की चेन बढ़ती जा रही है। तेजस्वी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि कम आंकड़े दिखाने की वजह से केंद्र से ऑक्सीजन, वैक्सीन, इंजेक्शन रेमडेसिविर, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, वेंटिलेटर इत्यादि अन्य जरूरी सहायता भी नहीं मिल रही है और मुख्यमंत्री कुछ बोल भी नहीं रहे।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि संक्रमण गांव-गांव फैल चुका है। अब भी सरकार रवैया बदले, वरना तबाही का मंजर साफ दिख रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र से बिहार का वाजिब हक मांगे। हमसे छोटे राज्यों का आवंटन ज़्यादा हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार अन्य राज्यों का अनुसरण कर देश-विदेश की कंपनियों से सम्पर्क कर मेडिकल उपकरण, वैक्सीन इत्यादि सीधे खरीदे। 

तेजस्वी ने सरकार से निवेदन किया है कि पिछले साल जैसी गलती न दोहराई जाए। आंकड़ों में हेराफेरी कर छवि बचाने से ज़्यादा जरूरी लोगों का स्वास्थ्य है। कहा कि जांच घटाई जा रही हैं, लेकिन पॉजिटिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कहा कि अब तक एक भी ऐसा ठोस निर्णय नहीं लिया गया है जिससे कोरोना संक्रमण को कम किया जाए, मरीज़ों का उचित इलाज हो सके और अस्पतालों का क्षमतावर्धन हो सके।