Thursday , February 9 2023

Corona Curfew in Bhopal: भोपाल में 10 मई तक बढ़ेगा कर्फ्यू, बेवजह घूमने वालों पर होगी सख्ती

Corona Curfew in Bhopal: कोरोना की चेन तोड़ने के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 मई तक सख्त कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा। बुधवार को वल्लभ भवन में हुई जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में इस पर भाजपा और कांग्रेस दल के विधायकों के बीच सहमति बन गई है। हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू लागू होने के बाद भी सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम नहीं हो रही है। इसे कम करने के लिए सरकारी दफ्तरों को कम से कम एक सप्ताह तक टोटल बंद करना होगा। बेवजह के आवागमन पर अब सख्ती जरूरी हो गई है।

दूसरी बड़ी समस्या अस्पतालों में मरीज भर्ती किया जाता है, लेकिन उसकी जानकारी नहीं दी जाती। उसके संबंध में कम से कम एक एसएमएस भी परिजनों को भेजा जाना चाहिए। कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने भी इस पर सहमति व्यक्त की है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि संक्रमण की चेन तोड़ने की कोशिश की जा रही है, लेकिन शहर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। वर्तमान में तीन मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है, जिसको आगे बढ़ाया जाएगा। दो मई को इस संबंध में आदेश जारी किए जा सकते हैं। कलेक्टर ने बताया कि लोगों की आवाजाही रोकने के लिए उन्हें अपने नजदीकी हेल्थ सेंटर से ही कोरोना की दवाइयां मिल जाएंगी। इसको लेकर सभी हेल्थ सेंटरों पर कोरोना किट पहुंचाई जा रही है।