Saturday , February 18 2023

Corona Treatment: विधायक बृजमोहन ने उठाया कोविड मरीजों के इलाज और सुविधा देने का जिम्मा

Corona Treatment: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच जहां सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड नहीं मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री और समाजसेवी बृजमोहन अग्रवाल ने कोविड मरीजों को निश्शुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने का जिम्मा उठाया है। विधानसभा रोड स्थित कृति कॉलेज को इन दिनों कोविड सेंटर में तब्दील कर दिया गया है।

कृति कोविड केयर अस्पताल में 200 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध करवाई है। इस कोविड केयर सेंटर में मरीजों के लिए 50 बेड ऑक्सीजन युक्त भी हैं। यहां मरीजों को राहत मिल रही है।

पांच डॉक्टर, 25 नर्सिंग स्टाफ दे रहा सेवा

अस्पताल में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा भी मरीजों को निश्शुल्क दी जा रही है। मरीजों का इलाज करने में 25 नर्सिंग स्टाफ, 10 डॉक्टर ,साफ-सफाई के लिए कर्मचारी, वार्ड ब्वॉय दिनराज डयूटी दे रहे हैं।

पूर्व मंत्री के परिवार ने पेश की मिसाल

पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल समेत उनके परिवार के ज्यादातर सदस्य मरीजों को स्वस्थ करने में योगदान दे रहे हैं। पूरी कोशिश की जा रही है कि इस अस्पताल में आने वाले मरीज को किसी तरह की परेशानी न हो और उसे ऑक्सीजन, दवाइयां, भोजन आदि सुविधा समय पर मिल सके। इसकी पूरी व्यवस्था स्वयं बृजमोहन ने अपने हाथों में थाम रखी है।

मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए ऑक्सीजन पाइप बिछाए गए हैं। खास बात ये है कि यहां 10 डॉक्टरों की टीम मरीजों की देखरेख कर रही है। उनके बेटे अभिषेक अग्रवाल पूरे सेंटर की व्यवस्थाओं में लगे हैं और उनकी बेटी डॉ. शुभकीर्ति अग्रवाल स्वयं सेन्टर में जूनियर डॉक्टर्स और नर्स को ट्रेनिंग दे रही है। छोटे बेटे आदित्य मरीजों के आने वाले फोन स्वयं अटेन्ड कर सेंटर में मरीजों का एडमिशन देख रहे हैं।

एक ही उद्देश्य मरीज की जान बचाना

कृति कोविड केयर अस्पताल खोलने का उद्देश्य कोरोना से ग्रस्त मरीजों की जान बचाना है। जैसे ही मरीज अस्पताल लाया जाता है, उसके इलाज में सभी स्टाफ मुस्तैद हो जाते हैं। मरीजों का चेकअप, दवाई, ऑक्सीजन के बाद मरीज का हौसला बढ़ाना और उसे पूरी तरह से ठीक करना ही एकमात्र उद्देश्य है।