Thursday , February 9 2023

वाराणसी: तीन दिन में 4414 मरीज, शुक्रवार सुबह 1161 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि

वाराणसी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। अब तो संक्रमित मरीजों के साथ ही हर दिन कोरोना से मरने वालों की संख्या भी जिस तरह से बढ़ रही है,उसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को सेहत के प्रति अधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।

संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज है कि अब तक तीन दिन में ही 4414 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जबकि 37 लोगों की मौत भी हुई। इस बीच शुक्रवार को सुबह ही 3609 सैंपल की रिपोर्ट में 1161 नए मरीज मिले। अब कुल संक्रमित मरीज की संख्या 64887 में 46485 डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके साथ ही 543 की अब तक मौत के बाद होम आइसोलेशन और अस्पताल में मिलाकर कुल 17859 एक्टिव मरीज हैं।