Sunday , February 19 2023

Jabalpur News: वैक्सीन लगवाने से पहले करें रक्तदान, संक्रमण से बचने घर तक पहुंची रक्त लेने बस

जबलपुर:इन दिनों वैक्सीन लगवाने का उत्साह युवाओं में देखने को मिल रहा। युवाओं के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है, लेकिन युवा इस बात को नजरअंदाज न करें कि उन्हें रक्तदान करना भी बेहद जरूरी है। वैक्सीन लगवाने से पहले रक्तदान करें, क्योंकि वैक्सीन लगवाने के बाद कई दिनों तक आप रक्तदान नहीं कर सकते। इसके कारण ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो जाएगी।

शहर में थैलेसीमिया से पीड़ित कई बच्चे हैं, जिन्हें एक से तीन यूनिट रक्त की हर माह आवश्यकता होती है। कोरोना काल में की इन विपरीत परिस्थितियों में जितनी जरूरत थैलेसीमिया के बच्चों को रक्त की है, उतनी ही सजगता लोगों में है। वे इन दिनों किसी अस्पताल या रक्तदान शिविर का हिस्सा नहीं बनना चाहते क्योंकि उन्हें अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखना है। उन्हें चिंता है इस बात की संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है। इसमें यदि रक्तदान शिविर में वे कोरोना की चपेट में आ गए तो।

इन सभी बातों का ध्यान रखकर अब रक्तदान शिविर का पैटर्न भी बदल गया है। अब जो लोग रक्त दान करने के इच्छुक है वे सामाजिक संस्थाओं से संपर्क कर रक्तदान शिविर अपने ही क्षेत्र में एकत्र होकर करा सकते हैं। बस उनके घर तक पहुंचेगी। जिसमें सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए रक्तदान कर सकते हैं। शहर में रक्त की कमी न हो इस बात का ध्यान रखते हुए रक्तदान करें। रक्तदान करने के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं 9981790012, 9407077780। रक्तदान करने इन नंबरों को संपर्क तभी करें जब इच्छुक रक्तदाताओं की संख्या कम से कम छह हो। तभी आपके पास बस पहुंच पाएंगी।