Sunday , February 19 2023

वाराणसी: बाजारों-सड़कों पर भीड़ देख पुलिस की उड़ी नींद, कोरोना नियम तोड़ने वालों को नहीं बख्शा जाएगा

वाराणसी शहर में 17 मई सुबह तक कोरोना कर्फ्यू लागू है लेकिन इस नियम का कहीं कोई पालन नहीं कर रहा है। आवश्यक सामानों के अलावा अन्य गैर जरूरी दुकानें चोरी छिपे रोजाना खुल रही हैं। समय का पालन भी लगभग नहीं  के बराबर रह गया है।

मंगलवार को ही बाजारों में उमड़ी भीड़ व कई हिस्सों में लगे जाम ने पुलिस की सभी चौकस व्यवस्थाओं को धता बता दिया। सामाजिक दूरी तार-तार रही। किसी भी चौराहे पर पुलिस जांच पड़ताल करते हुए नहीं दिखी। जाम में लोग जकड़े रहे। हालांकि अब पुलिस की निद्रा टूटी है और हर थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर कोविड गाइडलाइन का पालन कराएगी।

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि काशी व वरुणा जोन के अफसरों को निर्देशित किया गया है कि बाजारों में भीड़ न लगे। आवश्यक सेवाओं की दुकानें समय से खुले व बंद हो, इसका ध्यान रखें। अन्य कोई जो भी हो, यदि कोविड नियम का उल्लंघन करते हुए पाया जाए तो उस पर चालान के साथ अन्य कार्रवाई की जाए। यह भी ध्यान रहे कि कोई बेकसूर पर कार्रवाई न हो।

दवा, मरीज और चिकित्सा व्यवस्था से जुड़े लोगों को अनावश्यक न रोका जाए। ईद त्योहार को देखते हुए मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में नजर रखें। किसी भी प्रकार की असुविधा किसी को न हो। अधिक से अधिक लोगों की सहायता करें लेकिन नियम तोड़ने वालों को बख्शा भी न जाए।

दरअसल, मंगलवार को शहर के चौक, मैदागिन, विशेश्वरगंज, चेतगंज सहित अन्य इलाकों में सुबह के समय भीड़ उमड़ी थी। शराब व बियर दुकानों का अलग ही नजारा रहा। वरुणा पार भी भीड़ भाड़ और जाम से लोगों को परेशानी हुई थी।