Sunday , February 19 2023

कानपुर: चार फैक्टरियों और गोदाम में भीषण आग, केमिकल भरे ड्रम फटने से दहला इलाका

कानपुर में गोविंद नगर के दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार देर रात जूते की फैक्टरी से भड़की आग से कोयला गोदाम, प्रिटिंग फैक्टरी और केमिकल गोदाम भी पूरी तरह जल गया। तेज धमाकों के साथ केमिकल ड्रम फटने से लोगों में दहशत बनी रही।

फैक्टरी में फंसे चौकीदार के परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फजलगंज समेत अन्य फायर स्टेशनों से पहुंची दमकल की दस गाड़ियां आग बुझाने में रात से सुबह तक जुटी रहीं। सुबह तक केमिकल और कोयला गोदाम में आग सुलगती रही और काबू नहीं पाया जा सका था।

स्वरूप नगर निवासी उमंग जैन और गौतम खेमका की दादा नगर में जूते के पीवीसी सोल का दाना बनाने की फैक्टरी है। बुधवार देर रात करीब 2.30 बजे फैक्टरी में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग की तेज लपटे केमिकल तक पहुंच गईं। तेज हवा चलने से केमिकल में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया।

देखते ही देखते ही आग ने पड़ोस की साधना इंटरप्राइजेज के कोयला गोदाम को भी चपेट में लिया। हवा चलने से केमिकल और कोयले की आग तेजी से भड़कती गई। इस बीच आग ने पास ही शास्त्री नगर निवासी सुमित अग्रवाल के केमिकल गोदाम और उनकी पत्नी रीतिका अग्रवाल की प्रिटिंग फैक्टरी को भी चपेट में ले लिया।
केमिकल गोदाम में ज्वलशील एथाइल और रैपर फैक्टरी के प्लास्टिक के रोल होने से आग और भड़क गई। दो गोदाम और दो फैक्टरियों की विकराल आग से आसपास क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना पर फायर स्टेशन से दमकल गाड़ियां भी पहुंचने लगीं।

मैनेजर विनोद कुमार यादव ने बताया कि गोदाम में केमिकल के करीब दो सौ ड्रम रखे थे। दमकल जवानों की मदद से करीब 35 ड्रम ही बाहर निकाले जा सके और जो अंदर रह गए वह लगातार तेज धमाकों के साथ फट रहे हैं। केमिकल ड्रम फटने से आसपास की फैक्टरियों में दहशत बनी रही।

फजलगंज फायर स्टेशन से चार व लाटूशरोड, कर्नलगंज, मीरपुर समेत अन्य फायर स्टेशनों से दमकल की करीब दस गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। गोविंद नगर थाने का फोर्स और एसीएम प्रथम आरपी वर्मा भी घटनास्थल पहुंचे। केमिकल जलने से दम घोंटू काला धुंआ होने से आग बुझाने में दमकल जवानों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा।

सुबह तक केमिकल गोदाम और कोयला गोदाम की आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। फजलगंज फायर स्टेशन के कार्यवाहक अग्निशमन अधिकारी विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी हुई है। फिलहाल नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।