Thursday , February 9 2023

Bhopal Crime News: दुकान पर पत्थर फेंकने से राेका ताे पिता-पुत्राें ने किया जानलेवा हमला

भाेपाल:बैरसिया थाना इलाके में एक महिला की दुकान पर पत्थर फेकने से राेकने से मना करना तीन युवकाें काे भारी पड़ा। पड़ाेसी ने अपने दाे बेटाें के साथ मिलकर उनपर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवकाें में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात के बाद आराेपित फरार हाे गए।

बैरसिया थाना पुलिस के मुताबिक परवेज पुत्र जाहिद अली(19) लाेहार माेेहल्ले में परिवार के साथ रहता है। उसके पड़ाेस में तसलीम बेग का परिवार रहता है। पिछले कुछ दिनाें से तसलीम के पुत्र दाउद और नाेमान, माेहल्ले में किराने की दुकान चलाने वाली एक महिला काे परेशान कर रहे थे। वे लाेग दुकान बंद हाेने पर शटर खटखटाते थे। महिला के शटर खाेलकर बाहर आने पर छिप जाते थे। इसके अलावा शटर पर पत्थर भी मारते थे। गुरूवार दाेपहर काे दाउद और नाेमान ने महिला की दुकान पर फिर पत्थर फेंके ताे ‍महिला ने परवेज से शिकायत की। इस पर परवेज ने दाउद और नाेमान काे समझाने की काेशिश की। इस पर दाेनाें भाई परवेज काे देख लेने की धमकी देकर चले गए। शाम करीब सात बजे परवेज, घर के पास अपने भाई आमिर और जेद के के साथ खड़ा था। इस दौरान दाउद और नाेमान परवेज से गाली गलौज करने लगे। इस बीच दाउद के पिता तसलीम बेग तलवार लेकर आ गए। पिता-पुत्राें ने परवेज के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। परवेज काे बचाने आए आमिर और जेद काे भी उनलाेगाें ने तलवार मारकर घायल कर दिया। हमले में परवेज काे गंभीर चाेट लगी है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने तसलीम और उसके दाेनाें बेटाें के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।