Thursday , February 9 2023

लखनऊ: डीएल के लिए 17 से 29 मई का टाइम स्लाट भी रद्द, 15 जून के बाद दी जाएगी सूचना

कोरोना महामारी के चलते ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनवाने वालों को अभी इंतजार करना होगा। परिवहन विभाग ने डीएल आवेदकों को 17 से 29 मई के बीच आवंटित सभी टाइम स्लाट को रद्द कर दिया है। अब आवेदकों को 15 जून के बाद टाइम स्लाट आवंटित किया जाएगा।

गौरतलब है कि इससे पहले 23 अप्रैल से 1 मई तक के डीएल बनवाने के टाइम स्लाट को यह कहते हुए रद्द कर दिया गया था कि 15 मई के बाद नया टाइम स्लाट दिया जाएगा। 

पर, कोरोना संक्रमण के चलते टाइम स्लाट रीशिड्यूल नहीं हो सका। बाद में 3 मई से 15 मई के आवंटित सभी टाइम स्लाट को रद्द करते हुए एक जून से नया टाइम स्लाट देने पर फैसला किया है।

फिर तीसरी बार 17 से 29 मई तक टाइम स्लाट को रद्द कर दिया गया। परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि अब 15 जून के बाद आवेदकों को नया टाइम स्लाट की सूचना मोबाइल नंबर पर दी जाएगी।