Sunday , February 19 2023

Bilaspur Crime News: बिलासपुर में मैकेनिक पर लोहे के पाइप से किया हमला

बिलासपुर। Bilaspur Crime News: चकरभाठा क्षेत्र के परसदा स्थित ट्रांसपोर्टनगर के पास मैकेनिक के साथ विवाद करते हुए पाइप से हमला कर दिया दिया। इस हमले में घायल मैकेनिक को उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार तिफरा के कालिका नगर निवासी आशीष पवार गाड़ी मैकेनिक हैं। वे गाड़ी में डेंटिंग पेंटिंग का काम करते हैं। शुक्रवार को वह परसदा स्थित अपने संस्थान जगदीश बाडी में काम कर रहा था। घटना दोपहर करीब दो बजे की है।

इस दौरान चंद्रभान सिंह अपनी गाड़ी का काम पहले करने को लेकर विवाद करने लगा। इस पर आशीष ने उसे नंबर आने पर ही गाड़ी का काम करने की बात कही। इससे नाराज होकर चंद्रभान ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया। आशीष ने उसे गाली-गलौज करने से मना किया, तब उसने जान से मारने की धमकी देते हुए लोहे की पाइप से सिर में हमला कर दिया। इस हमले में घायल आशीष के सिर से खून निकलने लगा। इस दौरान दिनशे व जगदीश ने बीच-बचाव किया।

फिर पुलिस के डायल 112 को सूचना दी। आहत को इलाज कराने के लिए पुलिस ने सिम्स पहुंचाया। बाद में मैकेनिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित चंद्रभान के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित चंद्रभान की पतासाजी कर रही है।

मां के साथ पहुंचा थाने

इस हमले में आहत आशीष ने पुलिस को बताया कि आरोपित चंद्रभान ने लोहे के पाइप से सिर में हमला किया है, जिससे उसे चोटें आई है। इस घटना के बाद वह उपचार कराने सिम्स चला गया था। फिर घर पहुंचने के बाद अपनी मां संजू पवार को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई।