Saturday , February 18 2023

आगरा: कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं को करना होगा इंतजार, 22 मई तक का स्लॉट बुक

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों का जिले में 22 मई तक का स्लॉट बुक हो गया है। उन्हें अब रविवार तक का इंतजार करना पड़ेगा। रविवार को अप्वाइंटमेंट मिलने के बाद वे अगले हफ्ते में वैक्सीन लगवा सकेंगे।

 
रविवार को डेढ़ से दो घंटे में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए सभी स्लॉट बुक हो गए। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने शहर के केंद्रों पर अप्वाइंटमेंट न मिल पाने पर देहात क्षेत्र के सामुदायिक केंद्रों का विकल्प तलाशा। कुछ को ही सफलता मिली, बाकी के हाथ निराशा आई। वह भी कोवॉक्सिन की बुकिंग बहुत जल्द हो गई। दोपहर करीब 12 बजे अप्वाइंटमेंट का विकल्प खोला गया था।

युवाओं में रुझान अधिक
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी पांडेय ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं में रुझान अधिक है। इसलिए स्लॉट जल्दी से बुक हो जा रहे हैं। सोमवार से शनिवार तक जिले के 35 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। कोवॉक्सिन की 900 और कोविशील्ड की 6300 डोज के लिए बुकिंग का विकल्प मिला है।

इटावा में नहीं मिली वैक्सीन तो बाह में करा लिया रजिस्ट्रेशन 
कोरोना से जंग जीतने के लिए इटावा में वैक्सीन नहीं मिली तो दंपती हिमांशु, मोनिका और अभिषेक ने बाह में रजिस्ट्रेशन करा लिया। दोनों बाह सीएचसी पर वैक्सीन लगवाने पहुंचे। इसके अलावा डायमंड एक्सपोर्ट कंपनी आगरा के पांच कर्मचारी चंद्रशेखर, मुकेश कुमार, ब्रजेंद्र सिंह, राजेश पांडेय, श्रीश चंद्र ने बाह पहुंचकर वैक्सीनेशन कराया। आगरा के ही सुधांशु भी पत्नी और भाई के साथ बाह सीएचसी पर वैक्सीन लगवाने पहुंचे।