Sunday , February 19 2023

कोरोना: देश में संक्रमण की दर अब महज 13 फीसदी, जानें 10 प्रमुख राज्यों के ताजा आंकड़े

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार 15 दिनों से कमी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीते 3 मई को जहां कोरोना संक्रमण की दर 17.13 फीसदी थी तो वहीं 15 दिन बाद घटकर ये अब 13.3 फीसदी हो गई है। इसके साथ ही, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश की कुल आबादी का अभी तक केवल 1.8 फीसदी लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। आइए अब जानते हैं मंगलवार को देश के 10 प्रमुख राज्यों के ताजा आंकड़े…

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,438 नए मामले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,438 नए मामले सामने आए हैं और 679 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 52,898 लोग स्वस्थ भी हो गए। वहीं राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या की बात करे तो यह 54,33,506 हो चुकी है और कुल 49,27,480 लोग स्वस्थ भी हुए। अब तक कुल मृतकों की संख्या की बात करे तो यह 83,777 पहुंच चुकी है।  

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4482 नए मामले 
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,482 नए मामले सामने आए हैं और 265 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 9,403 लोग स्वस्थ भी हुए। वहीं अब यहां संक्रमण दर घटकर 6.89 फीसदी पर आ गई है, जो सोमवार को 8.42 थी। हालांकि, इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है।

मध्यप्रदेश में 5412 नए मामले
मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 5,412 नए मामले सामने आए हैं और 70 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 11,358 लोग स्वस्थ भी हो गए। वहीं राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या की बात करें तो यह 7,42,718 पहुंच चुकी है और कुल 6,52,612 लोग स्वस्थ भी हुए।

राजस्थान में कोरोना के 8,398 नए मामले 
राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,398 नये मामले सामने आए और वहीं इस घातक संक्रमण से और 146 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक महामारी से मरने वालों की संख्या 7080 पहुंच गई है।

पंजाब में बीते 24 घंटों में 7143 नए मामले
पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,143 नए मामले सामने आए हैं और 231 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 8,174 लोग स्वस्थ भी हो गए।

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6447 मामले
गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,447 मामले सामने आए हैं और 67 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 9,557 लोग स्वस्थ भी हो गए। वहीं राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या की बात करें तो यह  7,66,201 पहुंच चुकी है और कुल  6,60,489 लोग स्वस्थ भी हुए। अब तक कुल मृतकों की संख्या 9,269 हो गई है।

बंगाल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 19428 नए मामले
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,428 नए मामले सामने आए हैं और 19,050 लोग स्वस्थ भी हो गए एवं 145 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या की बात करें तो यह 11,71,861 पहुंच चुकी है और कुल  10,26,492  लोग स्वस्थ भी हुए। अब तक कुल मृतकों की संख्या 13,576  हो गई है।

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से और 60 लोगों की मौत
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 60 लोगों की मौत हुई है जबकि कोविड-19 के 2507 नए मामले आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस से सभी तक कुल 3,18,009 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30309 मामले
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,309 नए मामले सामने आए हैं और 525 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 58,395 लोग स्वस्थ भी हुए। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या की बात करें तो यह 22,72,374 पहुंच चुकी है और कुल 16,74,487 लोग स्वस्थ भी हुए। 

तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में कोरोना के 33,059 नए मामले
तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में कोरोना के 33,059 नए मामले सामने आए हैं और 364 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 21,362 लोग स्वस्थ भी हुए। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या की बात करें तो यह  16,64,350 पहुंच चुकी है और कुल 14,03,052 लोग स्वस्थ भी हुए।  अब तक कुल मृतकों की संख्या 18,369 हो गई है।