Sunday , February 19 2023

लखनऊ : रेल ट्रैक पर मिला युवती का शव, हत्या की आशंका, पुलिस ने कहा आत्महत्या

निगोहां थाना क्षेत्र के बघौना गांव के बाहर स्थित रेल ट्रैक पर बुधवार सुबह एक अज्ञात युवती का दो टुकड़ों में शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंका गया है। उसके शरीर पर नाममात्र के कपड़े थे। यही नहीं, युवती की आंख समेत कई अंग गायब थे। बावजूद इसके पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है।

घटनाक्रम के अनुसार, निगोहां के बघौना गांव के बाहर स्थित रेल ट्रैक पर बुधवार सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने एक अज्ञात युवती का बुरी तरह क्षत-विक्षत शव दो टुकड़ो में पड़ा देखा। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक नंद किशोर ने छानबीन शुरू की तो मौके से गोसाईंगंज के सतभइया ज्वैलर्स के यहां का एक छोटा सा पर्स पड़ा मिला, जिसमें दस-दस रुपये के चार नोटों के साथ दो मोबाइल नंबर लिखी एक पर्ची मिली। मृतका की आंखें, गुप्तांग सहित शरीर के कई अंग गायब थे। 

घटनास्थल पर दो टुकड़ों में मिला शव कुछ और ही कहानी बयां कर रहा था, लेकिन पुलिस आत्महत्या का राग अलापती रही। वहीं ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को रेल ट्रैक पर फेंके जाने की आशंका जताई है। प्रभारी निरीक्षक नंद किशोर ने बताया की प्रथम दृष्टया जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है। कई ट्रेनें शव के ऊपर से गुजरने के चलते बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। मृतका की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

युवती के शव से गायब थे कपड़े
मौके पर मौजूद ग्रामीणो ने बताया कि शव जिन परिस्थितियों में मिला है,ऐसे में लग रहा है कि वीभत्स तरीके से युवती की हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंका गया है। युवती के तन के ऊपरी हिस्से के कपड़े गायब थे। ऐसा प्रतीत होता है कि युवती के साथ हैवानियत के बाद वीभत्स तरीके से हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिये ट्रैक पर शव को फेंका गया और शव के ऊपर से कई ट्रेनें गुजरने से वो क्षत-विक्षत हो गया।

मिले मोबाइल नंबरों से भी नहीं हो सकी शिनाख्त
युवती के शव के पास मिले छोटे पर्स में एक कागज में लिखे दो मोबाइल नम्बरों पर पुलिस ने संपर्क करने की कोशिश की तो एक नम्बर नौ डिजिट का लिखे होने से संपर्क नहीं हो सका तो दूसरे नम्बर पर पुलिस ने फोन किया तो वो कैंट के निलमथा क्षेत्र का निकला। हालांकि मोबाइल नम्बर जिस युवक का था, सम्पर्क करने के बाद मृतका का फोटो दिखाने पर उसने युवती को पहचानने से इनकार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आसपास के सभी थानों में युवती की शिनाख्त के लिए सम्पर्क किया गया है, जल्द ही खुलासा हो जाएगा।