Sunday , February 19 2023

Jabalpur News: गेहूं खरीदी में बारिश बनी बाधा, खरीदी 23 मई तक रोकी

जबलपुर:मौसम के बदले मिजाज से हो रही बारिश ने समर्थन मूल्‍य पर की जा रही गेहूं खरीदी में भी बाधा खड़ी कर दी है। खरीदी केंद्रों में किसानों द्वारा लाई जा रही उपज भींग कर खराब हो रही है। लिहाजा बारिश को देखते हुए गेहूं खरीदी 23 मई तक के लिए टाल दी गई है।

प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक सुधीर दुबे ने उक्‍त जानकारी देते हुए किसानों से उपनी उपज 23 मई तक उपार्जन केन्द्रों पर न लाने आग्रह किया है। ताकि बारिश में भीगने से गेंहू खराब न हो। प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक ने कहा कि किसान अभी अपना गेंहू स्वयं के पास सुरक्षित रखें। मौसम अनुकूल होने पर 24 मई से खरीदी कार्य यथावत प्रारंभ किया जायेगा। व‍िदित हो कि मौसम व‍िभाग ने अभी 22 मई तक जबलपुर सहित मध्‍यप्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।

दोबारा एसएमएस भेजे जाएंगे: प्रभारी आपूर्ति नियंत्रक के मुताबिक जिन कृषकों की एसएमएस वैधता समाप्त हो रही है, या हो गई है, उन कृषकों को दोबारा एसएमएस भेजे जाएंगे। उपज विक्रय करने से शेष रह गए कृषकों की उपज खरीदी जाएगी एवं आवश्यकता अनुसार खरीदी अवधि भी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि खरीदी प्रभारियों को भी सूचित किया गया है कि 23 मई तक कोई नई आवक केंद्र में न लें। अनाज को सुरक्षित रखने का हरसंभव प्रयास करें। यदि उनकी लापरवाही के कारण केंद्र में रखा हुआ गेंहू खराब होता है तो स्वयं जिम्मेदार होंगे। केंद्र प्रभारी, ऑपरेटर, प्रशासक इसके लिए उत्तरदायी होंगे। साथ ही कार्रवाई भी की जाएगी।