Saturday , February 18 2023

Bhopal News : बिजली बिलों में गड़बड़ी से बचने खुद रीडिंग ले रहे उपभोक्ता

भोपाल : बिजली बिलों में गड़बड़ी से बचने के लिए उपभोक्ता खुद मीटर रीडिंग की तरफ बढ़ रहे हैं। मई माह में बुधवार तक 1920 उपभोक्ताओं ने खुद रीडिंग लेकर कंपनी को भेज दी है। इसमें से 1509 उपभोक्ताओं की रीडिंग को कंपनी ने सही माना और सुधार किया है। इसके पूर्व अप्रैल माह में सिर्फ 656 उपभोक्ताओं ने ही खुद से रीडिंग ली थी। बिजली कंपनी ने खुद से रीडिंग लेने यानी सेल्फ रीडिंग का विकल्प एक से डेढ़ साल पहले दिया था लेकिन उपयोग कम हो रहा है। लॉकडाउन में यह विकल्प उपभोक्ताओं को बिलों में सुधार के लिए कारगर समझ में आया और इसका उपयोग मामूली है। हालांकि शहर में 4.50 लाख उपभोक्ता है इसकी तुलना में सिर्फ 1920 द्वारा ही सेल्फ रीडिंग ली है। 471 ने समय पर नहीं ली रीडिंग अप्रैल माह में 227 और मई माह में अब तक 242 उपभोक्ताओं ने तय समय में सेल्फ रीडिंग नहीं ली। इस वजह से कंपनी ने उनकी रीडिंग को अमान्य कर दिया है।

ऐसे ले सेल्फ रीडिंग

-प्रत्येक माह के बिजली बिल में रीडिंग लेने की तारीख दर्ज होती है। घरों में रखे बीते माह के बिजली बिलों में भी रीडिंग लेने की तारीख दर्ज है। उपभोक्ता उस तारीख के दो दिन बाद तक कभी भी खुद से रीडिंग ले सकते हैं। मीटर में रीडिंग डिस्प्ले होते समय का फोटो खींच लें।

-मीटर रीडिंग का फोटो कंपनी के उपाए एप पर सेल्फ रीडिंग वाले विकल्प पर जाकर अपलोड करना होगा। वह कंपनी के पास चला जाता है।

– अप्रैल 21 में सेल्फ रीडिंग की स्थिति 656 उपभोक्ताओं ने खुद रीरिडंग लेकर कंपनी को भेजी 429 उपभोक्ताओं द्वारा ली रीडिंग सही पाई गई 227 उपभोक्ता ठीक से निर्धारित समय में रीडिंग नहीं ले सके

19 मई तक सेल्फ रीडिंग की स्थिति

-1920 उपभोक्ताओं ने खुद रीडिंग ली 1509 उपभोक्ताओं द्वारा ली गई रीडिंग सही पाई गई 242 उपभोक्ता ठीक से निर्धारित समय में रीडिंग नहीं ले सके169 उपभोक्ताओं द्वारा ली रीडिंग की जांच होनी बाकी

-शहर में उपभोक्ता 4.50 लाख उपभोक्ता भोपाल शहर में है 4.05 लाख उपभोक्ता घरेलू है 2405 उपभोक्ता औद्योगिक उपयोग के लिए बिजली लेते हैं

-शहर में बिजली की खपत 1877 लाख यूनिट बिजली एक माह में खपत होती है

वर्जन

सेल्फ रीडिंग के प्रति उपभोक्ताओं का रूझान बढ़ा है। हमारे अधिकारी, कर्मचारी पूरी कोशिश करते हैं कि किसी भी उपभोक्ता को गलत बिल न जाए। फिर भी कई बार कमियां सामने आती है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए उपभोक्ता बिजली दफ्तर का चक्कर लगाने की बजाए सेल्फ रीडिंग के विकल्प का उपयोग कर सकते हैं।

— एपी सिंह, जीएम सिटी सर्किल, मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी