Sunday , February 19 2023

पुराने विवाद को लेकर नाबालिग को चाकू मारा, हत्या की धमकी देकर भागा आरोपित

इंदौर:ममता कालोनी में रहने वाली रईसा बी पत्नी अकरम खान ने शाहीबाग कालोनी के फैजान उर्फ लिप्पू और ताहिर निवासी तंजीम नगर व अन्य साथियों खिलाफ गुरुवार को मारपीट का केस दर्ज कराया है। खजराना थाना पुलिस के मुताबिक रईसा ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर आरोपितों ने उसके 16 वर्षीय बेटे अरशद पुत्र अकरम को चाकू मारकर घायल कर दिया। अकरम को उसके रिश्तेदार सलीम घायल अवस्था मेंअस्पताल लेकर पहुंचे। अरशद के पैर में चाकू का बड़ा घाव था। मां रईसा बी ने बताया कि वह शाही बाग कालोनी में बुधवार रात किराना खरीदने गया था। तभी आरोपित फैजान, ताहिर व उसके साथी वहां आ गए। आरोपितों ने अरशद पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में दो आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि परिजनों का कहना है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है।

हीना नगर में भी चाकूबाजी

हीनानगर में रहने वाले सैयद अशफाक पुत्र सैयद जालम बैग ने तनवीर उर्फ वसूली, शाहरूख और अन्नाू के खिलाफ मारपीट व चाकूबाजी की शिकायत की है। खजराना थाना पुलिस के मुताबिक पुराने विवाद को लेकर आरोपितों ने तंजीम नगर में किसी काम से गए अशफाक को रोका और उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। अशफाक ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और चाकू मार दिया। वहां से जाते हुए हत्या की धमकी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी तो आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। आरोपित फरार है पुलिस उनकी तलाश कर रही है।