Sunday , February 19 2023

Rajiv Gandhi Death Anniversary 2021: राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर किसानों के लिए खुला खजाना

रायपुर। Rajiv Gandhi Death Anniversary 2021: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर छत्‍तीसगढ़ सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। कोरोना संकट काल में किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती मिली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 22 लाख किसानों को सहायता राशि दी। खरीफ सीजन 2020-21 की पहली किश्त के रूप में 1500 करोड़ रुपए की कृषि आदान सहायता राशि (इनपुट सब्सिडी) का अंतरण किसानों के बैंक खातों में किया।

अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने इसके साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत राज्य के करीब 72 हजार पशुपालकों को 15 मार्च से 15 मई तक गोबर खरीदी के एवज में सात करोड़ 17 लाख रुपए का भुगतान किया। इस अवसर पर गोठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को 3.6 करोड़ रुपए की राशि ऑनलाइन अंतरित की।

गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों एवं ग्रामीणों को अब तक कुल 88 करोड़ 15 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सांसद सोनिया गांधी के संदेश का वाचन किया। राज्यसभा सांसद पीएल.पुनिया भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम में शामिल हुए।

सीएम संग मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और मंत्रियों ने राजीव गांधी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों और उपस्थित सभी लोगों ने आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गाें के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली।

श्रद्धांजलि देने वालों में ये शामिल

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित स्वास्थ्य मंत्री टीएस. सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, मुख्यमंत्री के सलाहकार द्वय विनोद वर्मा और राजेश तिवारी, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम गीता, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी और संचालक कृषि अमृत खलखो उपस्थित थे।