Sunday , February 19 2023

यूपी : जनसेवा केंद्रों पर फ्री होगा कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण

ग्रामीण क्षेत्र के लोग टीकाकरण के लिए अब कॉमन सर्विस सेंटर- जन सेवा केंद्रों पर पंजीकरण करा सकेंगे। ग्रामीण नागरिकों को हो रही कठिनाइयों को देखते हुए उतर प्रदेश सरकार ने अपनी कॉमन सर्विस सेंटर 3.0 परियोजना के सभी 93 हजार केंद्रों पर पंजीकरण की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। इसके लिए मेंडिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर्स और विलेज लेवेल इंटरप्रेन्योर्स को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे लोग जो तकनीकी रूप से दक्ष नहीं हैं वह अब टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण बिना किसी असुविधा के करा सकेंगे। इससे प्रदेश में कोविड टीकाकरण में तेजी आएगी। इसका फायदा सभी ग्रामीण उठा सकें इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए गए हैं।