Saturday , February 18 2023

उज्जैन के मालिखेड़ी गांव में कोविड टीकाकरण के लिए गई टीम पर हमला

उज्जैन, Ujjain News। उज्जैन जिले में उन्हेंल के मालिखेड़ी गांव में सोमवार सुबह कोविड टीकाकरण के लिए जब टीम पहुंची तो ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान वहां टीकाकरण टीम के साथ महिला तहसीलदार और सचिव भी मौजूद थे। वाहन में मौजूट टीकाकरण टीम के लोग जान बचाकर वहां से भागे।