काजोल की ‘वीआईपी 2’ फिल्म की शूटिंग शुरू, शेयर किया पोस्टर
January 5, 2017
30 Views
अभिनेता धनुष की तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वेला इला पट्टथरी’ यानी ‘वीआईपी’ के सीक्वल की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म का निर्देशन सौंदर्या रजनीकांत करेंगी। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “वर्ष 2017 में पहले दिन की शूटिंग। हमें आशीर्वाद दीजिए।”
एक साथ फिल्म में काम कर रहे हैं। और फिल्म के शूटिंग की पहले दिन की तस्वीर है।
सौंदर्या ने फिल्म का मोशन पोस्टर भी साझा किया।
फिल्म का निर्माण धनुष के बैनर वंडरबार फिल्म्स के तहत होगा और इसमें काजोल, अमला पॉल और समुथिरकनी भी हैं।
2017-01-05