Sunday , February 19 2023

Effect of Storm Yaas: आज शाम से नरसिंहपुर सहित तीन संभाग के 15 जिलों में 2 दिन नहीं होगी गेहूं खरीदी

नरसिंहपुर। चक्रवाती तूफान यास के असर से प्रदेश के पश्चिमी, केंद्रीय पश्चिमी व दक्षिणी क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। जिसे देखते हुए नरसिंहपुर सहित प्रदेश के तीन संभागों के करीब 15 जिलों में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का कार्य आज 26 मई की शाम के बाद 28 मई तक के लिए बंद कर दिया जाएगा। प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण संचालक ने इस आशय के निर्देश संबंधित जिलो के कलेक्टर को जारी कर दिए हैं। जिसमें मौसम विभाग द्वारा तूफान यास के कारण जताई गई भारी बारिश की चेतावनी का हवाला दिया गया है।

नरसिंहपुर जिले के खाद्य एवं जिला आपूर्ति अधिकारी राजीव शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा बंगाल की खाड़ी में केंद्रीय चक्रवाती तूफान यास के संबंध में चेतावनी दी गई है। इसके कारण मध्यप्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में विशेषकर रीवा, शहडोल एवं जबलपुर संभाग के जिलो में 26 मई की शाम से 29 मई तक आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। जिससे 27 एवं 28 मई को समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का कार्य स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में शासन से किसानों को मैसेज द्वारा भी सूचना दी गई है। 27 एवं 28 मई को जिन किसानों से गेहूं की खरीदी होना थी उनसे 30 एवं 31 मई को गेहूं का उपार्जन किया जाएगा। गेहूं उपार्जन का कार्य स्थगित करने के संबंध में सभी 96 केंद्रों के कर्मचारियों के जरिए किसानों को भी सूचित किया जा रहा है। साथ ही शासन ने निर्देश दिए है कि तूफान के असर से होने वाली बारिश की संभावना को देखते हुए गेहूं की सुरक्षा एवं बचाव के लिए भी कार्रवाई कराई जाए। कर्मचारियों को निर्देश दिए जा रहे है कि उपार्जन केंद्र पर गेहूं के स्कंध का परिवहन शीघ्र कर गोदामो में सुरक्षित भंडारण कर लिया जाए। केंद्र पर उपलब्ध अनाज को पक्के प्लेटफार्म पर स्टेकिंग लगाकर तिरपाल आदि से ढकने की कार्रवाई की जाए साथ ही तिरपाल को बांधकर रखा जाए जिससे आंधी के प्रभाव से नुकसान न हो। साथ ही उपार्जन केंद्र के पास कवर्ड भंडारण स्थल उपलब्ध होने पर उसमें अस्थाई रूप से स्कंध का भंडारण कराया जाए।

अब तक 30 हजार से ज्यादा किसानों से खरीदी: नरसिंहपुर जिले में अब तक 30 हजार 279 किसानों से गेहूं की खरीदी हो चुकी है। जबकि पंजीकृत किसानों की संख्या 48 हजार 228 है जिसमें सभी किसानों को मैसेज किए जा चुके हैं। एक दिन पहले ही शासन द्वारा पूर्व में खराब मौसम के कारण बाधित हुई खरीदी को देखते हुए खरीदी की अंतिम तारीख 25 से बढ़ाकर 28 मई की थी। लेकिन तारीख बढ़ने के दूसरे दिन मौसम के कारण आए नए आदेश से फिर खरीदी का कार्य दो दिन के लिए बंद हो जाएगा और प्रभावित किसानों से उनकी उपज 31 मई तक खरीदी जाएगी। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शर्मा के अनुसार अभी तक करीब 200509.15 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी कर ली गई है। साथ ही 186816.30 मीट्रिक टन गेहूं का भंडारण हो चुका है।