Thursday , February 2 2023

कैमरों को देखते ही अक्षय की बेटी ने ऐसे चिढ़ाया मुंह, देखें तस्वीरें

नए साल का जश्न मनाकर लौटे अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए लेकिन यहां जिसने सभी का ध्यान सभी की ओर खींचा वो थी उनकी बेटी नितारा।

nitara-akshay-kumar-twinkle-khanna_1483530594

नितारा कैमरों को देखकर घबराबई नहीं बल्कि उन्होंने इस तरह से एक्सप्रेशन दिए जिन्हें देखकर लगा कि वो कैमरों को चिढ़ा रही हैं। लेकिन जो भी हो वो बेहद क्यूट लग रही थीं।अभी तक अक्षय और ट्विंकल ने अपनी इस छोटी सी बेटी को मीडिया से बचाकर रखा था लेकिन कुछ वक्त पहले ही वो मीडिया की नजरों में कैद हो गई।लेकिन इस बार तो नितारा ने अपने क्यूट एक्सप्रेशन से सभी का दिल जीत लिया है।पूरे वक्त सभी का ध्यान सिर्फ और सिर्फ नितारा और उसकी क्यूट हरकतों पर था। खुद ट्विकंल और अक्षय कुमार भी नितारा के इस रूप को देखकर हंस पड़े।