Monday , February 20 2023

ब्लैक फंगस रोगी तीन दिन बाद कोरोना पॉजिटिव, हैलट अस्पताल में भर्ती 27 में 11 को कोरोना

कानपुर हैलट में तीन दिन पहले भर्ती हुए किदवईनगर के रहने वाले ब्लैक फंगस के बुजुर्ग रोगी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जब वे अस्पताल आए थे तो आरटीपीसीआर जांच निगेटिव आई थी। गुुरुवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर डॉक्टर भी हैरान हैं।

इसके अलावा एक और ब्लैक फंगस का रोगी हैलट में भर्ती हुआ है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरबी कमल ने बताया कि अस्पताल में ब्लैक फंगस के 27 रोगी हो गए हैं। इनमें 11 कोविड पॉजिटिव हैं।

रोगियों को ब्लैक फंगस की दवा के इंजेक्शन लगाए गए। पैथोलॉजी विभाग में 19 रोगियों के सैंपल बायोप्सी जांच के लिए भेजे गए हैं। मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया कि सैंपल जांच में लगे हैं। शुक्रवार को 10 सैंपल की रिपोर्ट जारी कर दी जाएगी।