Sunday , February 19 2023

यूपी में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 2402 पॉजिटिव केस मिले, 3.58 लाख टेस्ट

मुख्यमंत्री योगी की सख्त मॉनिटरिंग, जमीनी दौरे और 3टी फार्मूले के कारण नए केस की संख्या में काफी कमी आई है। यूपी में कोरोना के लगातार टेस्ट बढ़ाए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 3.58 लाख टेस्ट हुए, जिसमें से 1.48 लाख आरटीपीसीआर टेस्ट हुए। अब तक उत्तर प्रदेश में 4.84 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 2402 पॉजिटिव केस आए। अब यूपी में कुल एक्टिव केस 52244 हैं। नए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के दो जिलों में कोई केस नहीं हैं। 16 जिलों में सिंगल डिजिट में केस हैं और 53 जिलों में डबल डिजिट में केस हैं। सिर्फ चार जिलों में सैकड़ा में केस हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 17355300 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें से युवाओं की संख्या 16.69 लाख है।