Saturday , February 18 2023

यूपी: बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु का एप्रोच नदी में धंसा, आवागमन बाधित

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में स्थित जयप्रभा सेतु का एप्रोच नदी में धंसने से आवागमन बाधित हो गया है। यह सेतु बिहार को उत्तर प्रदेश से जोड़ता है। इस कारण दोनों राज्यों के यात्रा बाधित हो गई है। बैरिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-31 बैरिया-मांझी मार्ग के सरयू नदी पर स्थित सेतु का एप्रोच गुरुवार की रात भारी बारिश की वजह से धंस गया। वहीं, कुछ दूरी पर दो और जगह यूपी की सीमा में चांददीयर गांव के सामने धंस गया है।

इससे भारी वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है। वहीं छोटे वाहन भी भयभीत होकर ही पुल से आ जा रहे हैं। उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक ने बताया कि मामला संज्ञान में आ चुका है। क्षेत्राधिकारी बैरिया राजेश त्रिपाठी को निर्देश दिया गया है कि सेतु के दोनों तरफ बैरियर लगा कर बड़े वाहनों के आवागमन पर तब तक के लिए रोक लगा दी जाए, जब तक कि सेतु के एप्रोच की मरम्मत नहीं हो जाती है।