Thursday , February 2 2023

Flipkart इस एक शर्त पर 9,990 रुपए में दे रहा है iPhone 6!

नए साल के मौके पर ज्यादातर ईकॉमर्स वेबसाइट्स किफायती ऑफ़र्स लेकर आई हैं। इसी कड़ी में ईकॉमर्स वेबसाईट Flipkart भी एक ऐसा ऑफ़र लेकर आई है जो आपके होश उड़ा देगा। जी हां, फ्लिपकार्ट पर आप iPhone 6 के 16 जीबी मॉडल को सिर्फ 9,990 रुपए में खरीद सकते हैं। हालांकि ये आईफोन आपको सिर्फ ग्रे कलर में मिल रहा है। आप iPhone 7 और iPhone 7 Plus के सभी मॉडल्स पर भी एक्सचेंज के तहत 20,000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं।

i-phone1483594497_big

जानिए कैसे मिलेगा ये आईफोन
फ्लिपकार्ट आईफोन 6 के 16 जीबी मॉडल पर 22 हजार रुपये का बंपर एक्सचेंज डिस्काउंट दे रहा है। इसके साथ ही 5000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट ने कहा है कि वह आईफोन 6 के स्पेस ग्रे 16 जीबी मॉडल पर एक्सचेंज ऑफर के तहत अधिकतम 22 हजार रुपए का बंपर डिस्काउंट देगा। यानी 5000 रुपए के फ्लैट डिस्काउंट और 22,000 के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ 36,990 रुपए का यह फोन केवल 9,990 रुपए में आपका हो जाएगा। इसके साथ ही एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करन वालों को 5 फीसदी तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।