Sunday , January 29 2023

धौनी ने सवाल उठते ही टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ी, ये रहे 5 अहम कारण

बुधवार को नागपुर में झारखंड और गुजरात के बीच रणजी सेमीफाइनल मुकाबला महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी छोड़ने में अहम रहा। यहां मौजूद मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने धौनी से उनकी कप्तानी पर राय जाननी चाही तो उन्होंने कुछ देर विचार करने के बाद इसे छोड़ने का ऐलान ही कर डाला। माही इस सीजन में झारखंड टीम के मेंटोर की भूमिका निभा रहे थे। मैच देखने के लिए मुख्य चयनकर्ता प्रसाद भी मौजूद थे। 

dhoni1483586860_big

मैच समाप्त होने के बाद प्रसाद ने इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के सिलसिले में धौनी से बात की। टीम का चयन 6 जनवरी को मुंबई में होना है। बातों-बातों में चयनकर्ताओं ने धौनी से उनकी कप्तानी के भविष्य का जिक्र भी छेड़ा। चयनकर्ताओं और कप्तान के बीच इस तरह की बातचीत आम बात है। पर धौनी शायद चयनकर्ताओं का इशारा समझ गए और उन्होंने स्थिति साफ करने में ज्यादा देर नहीं की। रात होते-होते धौनी ने वनडे और टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। 

चयनकर्ता अचंभित : 

अचानक लिए धौनी के फैसले से चयनकर्ता भी अचंभित रह गए। सूत्रों के मुताबिक चयनकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने धौनी से कप्तानी को लेकर बात जरूर की थी लेकिन उन पर इसे छोड़ने का कोई दवाब नहीं डाला गया था। उन्हें ये नहीं मालूम था कि धौनी एकाएक कप्तानी छोड़ने का फैसला लेंगे।

बीसीसीआई ने घोषणा की 

बीसीसीआई ने इस पर ट्वीट किया।फिर बयान में कहा कि धौनी ने बोर्ड को सूचित किया है कि वह वनडे और टी2-0 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भारतीय कप्तान का पद छोड़ने का इच्छुक है। हालांकि उन्होंने चयन समिति को सूचित किया है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। टेस्ट कप्तानी भी अचानक छोड़ी (2014-15) के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम दो टेस्ट हारकर 0-2 से पीछे चल रही थी। तीसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाना था। तब धौनी ने सीरीज के बीच में ही टेस्ट कप्तानी छोड़ चौंका दिया।