Saturday , February 18 2023

सिविल अस्पताल में अब ब्लैक फंगस का इलाज, अस्पताल प्रशासन ने खाका तैयार कर शासन को भेजी रिपोर्ट

सिविल अस्पताल में भी ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज शुरू होगा। इसे लेकर अस्पताल ने तैयारी पूरी कर ली है। चिकित्सा संस्थानों को छोड़ दिया जाये तो अभी तक किसी भी सरकारी अस्पताल में ब्लैक फंगस के इलाज व ऑपरेशन की सुविधा नहीं है। अस्पताल ने इलाज का पूरा खाका तैयार करके रिपोर्ट शासन को भेजी है। जहां से मुहर लगने पर मरीजों को भर्ती कर सर्जरी हो सकेंगी।

केजीएमयू, लोहिया संस्थान और पीजीआई में अभी ब्लैक फंगस मरीज भर्ती हो रहे हैं। किसी भी सरकारी अस्पताल में ब्लैक फंगस मरीजों को भर्ती करने संग उनकी सर्जरी की सुविधा नहीं है। सिविल अस्पताल प्रशासन ने ब्लैक फंगस के मरीजों को इलाज देने की योजना तैयार की है। इसके लिए ईएनटी, नेत्र रोग की ओटी भी रिजर्व कर ली गई है। अस्पताल निदेशक डॉ. सुभाष ने बताया कि ब्लैक फंगस के मरीजों की स्क्रीनिंग करने संग उनकी सर्जरी भी कराई जाएगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। ईएनटी व नेत्र रोग विशेषज्ञ की भी ड्यूटी तय कर दी गई है।

पोस्ट कोविड ओपीडी में अब ईएनटी-नेत्र रोग विशेषज्ञ भी देखेंगे
सिविल अस्पताल में चल रही पोस्ट कोविड ओपीडी में सोमवार से ईएनटी-नेत्र रोग विशेषज्ञ भी आने वाले मरीजोें का इलाज करेंगे। इसके लिए ईएनटी सर्जन डॉ. पंकज श्रीवास्तव संग नेत्र रोग विशेषज्ञ की टीम ओपीडी में मुस्तैद रहेगी। अस्पताल निदेशक डॉ. सुभाष ने बताया कि पोस्ट कोविड ओपीडी में आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग डॉक्टर करेंगे। मरीज में लक्षण दिखने पर उसे भर्ती करने संग सर्जरी भी कराई जाएगी। जटिल सर्जरी होने पर उसे बडे़ संस्थान जाने की सलाह दी जाएगी।