Sunday , February 19 2023

टीकमगढ़ में नलों में पानी के साथ निकल रहे सांप, लोगों में हड़कंप

Madhya Pradesh News: मनीष असाटी, टीकमगढ़। नगर के लोगों में उस समय हड़कंप मच गया, जब पेयजल देनेवाले नलोंं में से सर्प निकालने लगे। शहर में पेयजल सप्लाई से अब संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। पाइप लाइन जगह जगह लीकेज हैं, तो नालियों से होकर भी कई जगह से पाइप लाइन गुजरी है। नलों से सर्प निकलने के बाद अब लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत किए जाने के बाद नगर पालिका परिषद के अधिकारियों-कर्मचारियों के हाथपांव फूलने लगे और आनन फानन में ही मौके का निरीक्षण किया।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के दौरान ही अब नगर में पेयजल सप्लाई से नगर में संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। बारिश से पहले ही नलों में इन दिनों दुर्गंध व कीड़े युक्त गंदा पानी लोगों के घरों में पहुंच रहा है। रविवार को हद तो तब हो गई, जब लगातार दो दिनों में दो स्थानों पर नल से आए पानी में सांप के बच्चे ही निकल आए। पुरानी टेहरी इलाके में शिवम शर्मा और भगवत प्रसाद विश्वकर्मा के यहां नल से सर्प निकलने की बात आई।

लोगों ने बकायदा इसका वीडियो बनाया। शिकायत सहित वीडियो नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ के अधिकारियों को भेजी गई। सर्प निकलने के बाद घर के लोग घबरा गए। सर्प निकलने से अब नल कनेक्शनधारियों में सनसनी फैली हुई है।

माैके पर पहुंचा नपा अमला

पुरानी टेहरी में लगातार इस प्रकार की शिकायतें मिलने के बाद नगर पालिका परिषद का अमला मौके पर पहुंचा। नगर पालिका परिषद सीएमओ रीता कैलासिया, जलप्रदाय प्रभारी बीके चतुर्वेदी, सप्लाई प्रभारी आशिमा तिर्की, सोनू श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारियों ने पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान संबंधित लोगों से बातचीत की। सप्लाई प्रभारी आशिमा तिर्की ने बताया कि मेन लाइन के माध्यम से सर्प नहीं आ सकते हैं। मौके पर देखा गया है कि नलों की टोटियां खुलीं हुईं पड़ी थी। गर्मी के दिनाें में सर्प सहित कीड़े ठंडे वातावरण की ओर रूख करते हैं। संबंधितों के कनेक्शन के पास ही नाली थी, जहां से सर्प आ सकते हैं। सप्लाई से ऐसा होना संभव नहीं है, फिर भी लगातार नजर बनाए हुए हैं।