Monday , February 20 2023

बिहार: बक्सर जिले में बैंक धोखाधड़ी का मामला आया सामने दर्जनों खातों से उड़ाए लाखों रुपये

बिहार में बक्सर जिला के आशा पडरी ग्रामीण बैंक शाखा से दर्जनों लोगों के खाते से लाखों रुपयों के धोखाड़ी का मामला सामने आया है। बिहार में बक्सर के ग्रामीण बैंक से कई लाख रुपये की धोखाधड़ी होने की आशंका है। एक खाताधारक सतीश कुमार ने बताया कि उसके खाते में कुल 14 लाख रुपये जमा थे लेकिन अब केवल 62 रुपये ही बचे हैं। जबकि उसने कोई बैंक से ट्रांजेक्शन भी नहीं किया था।

बैंक से पैसे गायब होने का मामला केवल सतीश के साथ ही नहीं हुआ है बल्कि कई लोगों के पैसे गायब कर दिए गए हैं और उनको जानकारी तक नहीं हुई।

पासबुक अपडेट करवाया तो मामले का हुआ खुलासा
दरअसल, बिहार में बक्सर जिला के आशा पडरी ग्रामीण बैंक शाखा से जुड़ा मामला है। जहां पर दर्जन भर लोगों के खाते से लाखों रुपये की हेराफेरी की गई है। आशा पडरी ग्रामीण बैंक शाखा से बैंक के खाता धारकों के अकाउंट से लाखों रुपये की अवैध तरीके से निकासी की गई है। 

लोगों को पता चलता कि दर्जनों लोगों के खाते से लाखों की राशि निकासी कर गबन हुआ है। खाताधारकों को इस बात की भनक तक नहीं लगी लेकिन जब खाता धारक ने पासबुक अपडेट करवाया तो मामले का खुलासा हुआ। लोगों का कहना है कि मेरे खाते में लाखों रुपये थे जो गायब हो गए हैं।  

पूर्व मैनेजर रवि कुमार पर लगाया जा रहा है धोकाधड़ी का आरोप
इस गबन का आरोप सीधे पूर्व मैनेजर रवि कुमार पर लगाया जा रहा है। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि बैंक में कुछ गड़बड़ी हुई है। अभी कितने लोगों के साथ ऐसा हुआ है ये अभी देखना बाकी है. इंक्वायरी सेटअप हो गई है। इस मामले में अभी जांच चल रही है।