रायपुर। Victory Over Corona In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में घटते कोरोना के मामलों से पाजिटिविटी दर 2.9 फीसद आ गई है। राज्य में गुरुवार को कोरोना के 1,619 मामले सामने आए हैं। वहीं 3,854 स्वस्थ और 22 की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सर्वाधिक मरीज रायगढ़ में 135, जशपुर में 111, सूरजपुर में 107, बलौदाबाजार बाजार में 78, रायपुर में 70, बिलासपुर में 42, दुर्ग में 38 समेत अन्य जिलों में मरीज मिले हैं। बता दें अब तक 9,76,760 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से 9,34,243 स्वस्थ, 13.139 की मौत और 29,378 लोगों के इलाज चल रहा है।
कोरोना मीटर
नए – 1,619
सक्रिय – 29,378
स्वस्थ – 9,34,243
कुल – 9,76,760
मौत – 13,139
आज जांच – 54,144
रायपुर में मौत – 22