Sunday , February 19 2023

सातवीं की ऑनलाइन क्लास में पिस्टल लेकर बैठा छात्र

कैंट के एक स्कूल का मामला, वायरल हुआ स्क्रीन शॉट
बरेली। कैंट के एक नामचीन स्कूल की सातवीं की ऑनलाइन क्लास में एक छात्र हाथ में किताब के बजाय पिस्टल लिए बैठा दिखा तो बच्चे चौंक गए। हाथ में पिस्टल लेकर बैठे छात्र का स्क्रीन शॉट वायरल हो गया है।
यह घटना बुधवार की बताई जा रही है। कैंट के स्कूल की शिक्षक सातवीं के बच्चों की ऑनलाइन क्लास ले रही थीं। इसी दौरान एक छात्र हाथ में पिस्टल लिए बैठा दिखा तो दूसरे बच्चे चौंक गए। पिस्टल लेकर बैठे छात्र ने हेलमेट पहन रखा था जिसकी वजह से उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। बुधवार को ही उसका स्क्रीन शॉट वायरल हो गया जिसके बाद अभिभावकों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बन गया। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने इस घटना का संज्ञान नहीं लिया। इस बारे में बात करने के लिए स्कूल प्रबंधन को फोन भी किया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई।