फिरोजाबाद जिले में ग्राम पंचायत के 3367 पदों के लिए सभी नौ ब्लाकों में नामांकन आज दाखिल किए जाएंगे। नामांकन दाखिल किए जाने को ब्लाको में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तैनात रहेगी। नामांकन दाखिल किए जाने के साथ छह जून को जांच होगी। सात जून को नाम वापसी के साथ प्रतीक चिह्नों का आवंटन किया जाएगा। यदि जरूरत पड़ी तो 12 जून को मतदान एवं 14 जून को मतगणना होगी।
डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने जिले में ग्राम पंचायत सदस्य के 3367 पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी थी। अधिसूचना जरी होने के साथ तीन जून से नामांकन पत्रों की बिक्री का काम प्रारंभ कर दिया था। क्योंकि ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव नहीं हो पाने के कारण जिले के 564 ग्राम पंचायतों में से 303 ग्राम पंचायत के प्रधान शपथ नहीं ले सके थे।
सुबह आठ बजे से दाखिल कर सकेंगे नामांकन
प्रधानों की शपथ नहीं हो पाने के कारण शासन ने ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव कराने की अधिसूचना जारी कर दी थी। छह जून को सुबह आठ बजे से शाम को पांच बजे तक ब्लाकों में न्याय पंचायत के हिसाब से तैनात किए गए एआरओ के यहां नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
नामांकन पत्रों की जांच उसी दिन की जाएगी। सात जून को नामांकन वापस हो सकेंगे। इसके बाद चुनाव चिह्न दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर 12 जून को सुबह सात से शाम को छह बजे तक मतदान तथा 14 जून को संबंधित ब्लाक पर मतगणना होगी।
ब्लाक वार रिक्त ग्राम पंचायत सदस्यों के पद
ब्लाक रिक्त पद
जसराना 214
एका 146
अरांव 341
नारखी 412
मदनपुर 528
हाथवंत 477
शिकोहाबाद 682
फिरोजाबाद 290
टूंडला 277
कुल 3367