उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। शांतिभोज में भिड़े दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे और ईट- गुम्में चलाए। इस बीच 13 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को शांत कराया और घायलों को अस्पताल पहुंचा। अस्पताल में भर्ती घायलों में एक 24 साल की गर्भवती महिला सहित पांच लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
लाठी-डंडे ओर ईंट-गुम्मे से हमला
मामला जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के तोरोमाफी गांव का है । जहां कोरोनाकाल में शांतिभोज चल रहा था। शांतिभोज में गांव के झगरू राम सुमिरन और पप्पू निषाद के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे ओर ईंट-गुम्मे से हमला कर दिया। इस दौरान उनके रश्तेदारों व अन्य लोगों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया। जिसमें 13 लोगों सहित गर्भवती महिला पार्वती को गंभीर चोटें लगी। इसके बाद अन्य लोगों ने बवाल की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को सामुदायिक केंद्र बीकापुर ले गई। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल में कोतवाली पुलिस का जमावड़ा लगा रहा। थाने के इंस्पेक्टर नीरज ओझा ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दो पुरुष, 11 महिलाएं घायल
मारपीट में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस बीच प्रेम प्रकाश (17), सचिंद्र (18) निवासी बराव थाना तारुन के अलावा अनूप निषाद (21), कांति (30), पप्पू (32), तनु (14), पार्वती (24), रामावती (57), आशा (28), अनीता (17), निशा (19), आशा देवी (30) व रामावती (22) घायल हो गईं। जबकि, दूसरे पक्ष की शशि बाला (20) और रामरती (22) घायल हो गईं। प्राथमिक उपचार के बाद इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक अनिल वर्मा ने शशि बाला, रामरती, अनूप, तनु एवं पार्वती को गंभीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल में रेफर कर दिया।