Monday , February 20 2023

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के चाचा के घर से 20 लाख के जेवर चोरी

लखनऊ। नगराम के इस्माइलनगर व अंबवा मुर्तजापुर गांव में हुई चोरियों का खुलासा नगराम पुलिस अभी तक नहीं कर पाई थी कि बेखौफ चोरों ने शनिवार रात गुमवाखेड़ा गांव निवासी सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के चाचा पूर्व शिक्षक के घर कई लाख के जेवर व नगदी पार कर दी। पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड टीम को बुलाकर खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार, पूर्व शिक्षक की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव के पैतृक गांव गुमवाखेड़ा गांव में उनके सगे चाचा पूर्व शिक्षक दयाराम परिवार सहित रहते हैं। शनिवार देर रात चोरों ने उनके घर से करीब 20 लाख के गहने व 15 हजार की नकदी पार कर दी। पूर्व शिक्षक दयाराम यादव के अनुसार, खाना खाकर मकान के आगे वाले बरामदे मे परिवार सहित सो रहे थे। बेटा व बहू घर के सामने बने दूसरे कमरे में सोए हुए थे। इस बीच घर का दरवाजा खोल कर चोर मकान के अंदर दाखिल हुए। अलग-अलग दो कमरों में रखी अलमारी व बक्सों का ताला तोड़कर उसमें रखा एक सोने का हार, एक सोने का कंठा, दो जोड़ी सोने की झुमकी, एक सोने की माला, 10 सोने की अंगूठी, दो सोने के टॉप्स समेत अन्य जेवर व 15 हजार की नगदी चोर ले गए। सुबह नींद खुलने पर चोरी की जानकारी हुई।

इससे पहले नगराम के इस्माइल नगर गांव में गत 15 मार्च को एक ही रात में सर्वेश व चंद्र प्रकाश के घर चोरी हुई थी। इसके अलावा अंबवा मुर्तजापुर गांव में 26 मई की रात शफीक उर्फ लाला के घर लाखों के जेवरात व नगदी चोरी हुई जिसका खुलासा अब तक न हो सका। प्रभारी निरीक्षक नगराम मो. अशरफ ने बताया कि दयाराम यादव की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।