Monday , February 20 2023

बिहारः कटिहार में सामुदायिक किचन के नाम पर लापरवाही, सड़क किनारे होटल से मंगाया जा रहा खाना

कटिहारः कोरोना की वजह से बिहार में लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में निर्देश जारी किया गया है कि हर जिले में सामुदायिक किचन की व्यवस्था हो सके ताकि लोगों को खाने-पीने की समस्या ना हो, लेकिन कटिहार के एक सामुदायिक किचन में गड़बड़झाला उजागर हुआ है. यहां होटल से खाना मंगाकर पड़ोसा जा रहा है.


यह मामला कटिहार जिले के आजम नगर के सामुदायिक किचन का है जहां प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में लोगों को रास्ते के किनारे बने होटल से खाना लाकर खिलाया जा रहा है. होटल से खाना ठेले पर लेकर पहुंचाया जाता है. इस मामले में ठेले वाले ने भी कहा कि वह होटल से खाना लेकर आ रहा है.  

विधायक ने कराया था सामुदायिक किचन का उद्घाटन

बता दें कि बीते दिनों विधायक निशा सिंह द्वारा एक सामुदायिक किचन का उद्घाटन किया गया था. उन्होंने खुद किचन में खाना खाने के बाद भोजन की प्रशंसा की थी और गरीबों को पोषण युक्त स्वादिष्ट भोजन मिले यह आश्वासन भी दिया था. लेकिन पिछले कई दिनों से अब लगातार किचन को बंद रखकर होटल से खाना मंगवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई.

सवाल पूछने पर झूठ बोलकर भागा कर्मचारी

इस मामले में बारसोई अनुमंडल सीओ अमर कुमार राय द्वारा नियुक्त कर्मचारी अजीत कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने झूठ बोलते हुए कह दिया कि खाना सामुदायुक किचन में ही बनता है जबकि होटल से खाना लाने वाला ठेले का चालक सामने खड़ा था. इतना कहते हुए वह कर्मचारी वहां से भाग निकला.

वहीं, मामले में बारसोई के सीओ अमर कुमार राय से भी बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कैमरे पर कुछ बोलने से साफ इनकार कर दिया. इस तरह का वाक्या सामुदायिक किचन की पोल खोलने के लिए काफी है.