भोपाल, MP Cabinet Meeting। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा द्वारा देश में टीकाकरण अभियान और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में राशन वितरण के संबंध में लिए गए निर्णय पर उनका आभार माना। सीएम शिवराज ने मंत्री परिषद के सदस्यों को मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जूडा द्वारा हड़ताल वापस लिया जाना भी संतोष की बात है, यह एक सार्थक कदम है। सीएम ने प्रदेश में कोविड पर नियंत्रण के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी, जनप्रतिनिधियों, विधायकों, सांसदों द्वारा किए गए प्रयासों के लिए आभार माना। उन्होंने कहा कि प्रदेश वासियों ने जिस धैर्य व संयम के साथ कोविड की स्थिति का सामना किया उसके लिए मैं उनका आभारी हूं। मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हो रही चर्चा।
सम्बंधित समाचार
केडीए ने दो साल बाद लौटाया मूलधन, 10 लाख ब्याज भी देने का आदेश
September 23, 2022