Saturday , February 18 2023

Bihar Coronavirus Unlock: बिहार में लॉकडाउन-5 में किसे मिलेगी कितनी छूट, जानिए पूरी अपडेट

Bihar Coronavirus Unlock कोरोना संक्रमण ने पूरे देश को हर तरह से प्रभावित किया है इससे देश की आम जनता के साथ-साथ सरकार भी प्रभावित हुई है। लेकिन अब इस स्थिति पर धीरे-धीरे नियंत्रण पाया जा रहा है। अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी अब कोरोना संक्रमण काबू में है। सरकार द्वारा फैल रही कोरोना के नियंत्रण के लिए लॉकडाउन के नियम को देश के हर राज्य में लागू किया गया था और कोरोना स्थिति पर नियंत्रण के साथ-साथ इसे अनलॉक भी करना शुरू कर दिया है। ऐसे में आज बिहार में लॉकडाउन-4 का अंतिम दिन है। राज्य के समस्त लोगों की निगाहें आपदा प्रबंधन समूह की बैठक पर टिकी हुई है, जिसमें तय होगा कि कल से बिहार में क्या खुलेगा और क्या नहीं?

जानकारी के लिए आपको बतादें कि बिहार में कोरोना के मामलों में नियंत्रण कर पाना मुश्किल हो रहा था इस वजह से राज्य में चौथी बार लाॅकडाउन की नियाद बढ़ाई गई थी। यह अवधि आज यानि की 8 जून को खत्म हो रही हैं। इसे लेकर सीएम नीतीश कुमार ने इस बारे में बिहार के सभी जिले के जिलाधिकारियों से फीडबैक लिया है। इसी फीडबैक के आधार पर कहा जा रहा है कि आज के बाद यानी 8 जून से बिहार में लाॅकडाउन को विस्तार भी दिया जा सकता है। लेकिन यहां से अनलाॅक की प्रक्रिया की शुरूआत भी होगी। जिसे लेकर कई पाबंदियां खत्म होगीं और छूट भी मिलेगी। लेकिन इसके साथ ही सभी जिले के जिलाधिकारियों को सख्ती बरतने का अधिकार भी दिया जाएगा।

कोरोना के मामले हालांकि अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुए हैं इसलिए जब तक इसमें पूरी तरह से कंट्रोल नहीं पाया जाएगा तब तक डीएम कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अपने इलाके में सख्ती के साथ धारा 144 की तरह लॉकडाउन जैसे नियम लागू कर सकेंगे। 9 जून से लॉकडाउन का स्वरूप और इसकी अवधि क्या होगी? इस पर आज फैसला होगा। वहीं ग्रह विभाग लॉकडाउन-5 को लेकर आदेश जारी करेगा जो 9 जून से प्रभाव में आएगा।

लॉकडाउन-5 में ये मिल सकती हैं छूट Bihar Coronavirus Unlock

आज लॉकडाउन-4 का अंतिम दिन है वहीं सीएम नीतीश कुमार राज्य के समस्त जिलाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद लॉकडाउन-5 पर निर्णय लेंगे जिसे लेकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें दुकानों के खुलने के समय में और अधिक छूट मिल सकती है। इसके साथ ही आवागमन से संबंधित भी कई अहम निर्णय आज की बैठक में लिए जाएंगे। संबंधित विभागों ने भी राय दी है कि लॉकडाउन अभी पूरी तरह से नहीं हटाया जाए।

मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन अभी जारी रहने की उम्मीद है। लेकिन इस बार इस लाॅकडाउन में थोड़ी बहुत रियायत भी दिए जाने की बात कही गई है। अभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानों को सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक खोलने की इजाजत थी लेकिन रियायत के साथ यह शाम 4 बजे तक खुल सकेगीं।