Sunday , February 19 2023

उज्जैन के कलियादेह महल गांव में एक गोदाम से मिले 12 कैन एसिड

उज्जैन : भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के कालियादेह महल गांव में शनिवार देर रात पुलिस ने एक गोदाम पर छापा मारा। गोदाम में एसिड से भरे 12 कैन मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। इस गोदाम मालिक राकेश मुकाती नाम का शख्स है। राकेश का भाई जितेंद्र बीते साल अक्टूबर में हुए जहरीली शराब कांड का आरोपित है। पुलिस राकेश की तलाश में है। टीआइ सतनाम सिंह ने बताया कि शनिवार रात को सूचना मिली थी कि कालियादेह महल गांव में बंद पड़ी साबुन की फैक्ट्री के पास जिंजर कांड के आरोपी जितेंद्र मुकाती के भाई राकेश मुकाती का गोदाम है। वहां खतरनाक एसिड रखा हुआ है। पुलिस ने मौके पर छापामार कार्रवाई की। गोदाम में ताले लगे होने पर पुलिसकर्मी समीप स्थित साबुन फैक्ट्री से गोदाम की छत पर पहुंची और नीचे गई तो गोदाम में 12 कैनों में एसिड भरा हुआ मिला।

बताया जा रहा है कि कैन में सल्फ्यूरिक एसिड भरा हुआ था, पुलिस ने एसिड जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मौके से राकेश मुकाती भाग निकला। पुलिस ने उसके खिलाफ भी विष अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं एसिड की जांच करवाई जा रही है। पुलिस इस बिंदु पर भी पड़ताल कर रही है कि इस एसिड का प्रयोग किस काम में हो रहा था।

14 लोगों की हुई थी मौत

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2020 में उज्जैन में जहरीली शराब पीने 14 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में 4 पुलिसकर्मियों सहित कुल 18 लोगों को आरोपित बनाया गया था। इनमें जितेंद्र मुकाती भी शामिल था। शराब कांड के बाद उज्जैन के तत्कालीन एसपी मनोज सिंह का तबादला हो गया था।