Saturday , February 18 2023

फिरोजाबाद में हादसा: सुबह टहलने निकली किशोरी को ट्रक ने रौंदा, मौत से परिवार में मचा कोहराम

शिकोहाबाद में परिजनों के साथ सुबह की सैर पर निकली किशोरी को आरौंज की पुलिया के समीप ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद अस्पताल भेज दिया है। वहीं मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

नगर के मोहल्ला मीरा कटरा (राठौर चौक) निवासी शिखा (16) पुत्री राजकुमार जाटव बुधवार सुबह पांच बजे अपने परिवार के सदस्यों के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी। शिखा साइकिल पर थी, जबकि उसके परिजन पैदल जा रहे थे। आरौंज की पुलिया के समीप पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने किशोरी को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद चालक ट्रक को लेकर मक्खनपुर की तरफ भागा, लेकिन पुलिस की घेराबंदी के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। हादसे में छात्रा की मौत की जानकारी होते ही परिवार में चीत्कार मच गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद अस्पताल भेज दिया। 

 भाई टीटू ने बताया कि शिखा कक्षा 12 में बीडीएम गर्ल्स इंटर कॉलेज में पढ़ रही थी। शिखा चार भाई बहन टीटू, बॉबी और नीतू में सबसे छोटी थी। किशोरी की मौत से परिवार में करुण क्रंदन है। मृतका के पिता राजकुमार ने ट्रक चालक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।