Saturday , February 18 2023

खिलवाड़: हैलट ने कबूलीं 13 और पुरानी मौतें, 1819 पहुंचा कानपुर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा

कानपुर के हैलट अस्पताल में कोरोना से 13 और पुरानी मौतों का खुलासा हुआ है। इन मौतों को राज्य कोविड पोर्टल में दर्ज नहीं किया गया था। फाइलें पलटी गईं तो पता चला कि 13 और रोगी कोरोना के कारण काल के गाल में चले गए थे। बुधवार को इन मौतों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया।

इसके साथ ही शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1819 पहुंच चुकी है। वहीं, बुधवार को किसी कोविड रोगी की मौत नहीं हुई, सिर्फ छह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हर रोज किस्तों में निकल रही कोरोना रोगियों की मौतों की सूची जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग के सिस्टम पर सवालिया निशान लगा रही है।

हैलट प्रबंधन थोड़ा-थोड़ा करके मौतों के मामले बता रहा है लेकिन निजी कोविड अस्पताल अभी मौतों की सूची दबाए हुए है। यह माना जा रहा है कि हैलट के अलावा निजी अस्पतालों में अभी कम से कम सौ मामले और होंगे जिनकी डाटा फीडिंग नहीं की गई है। निजी अस्पतालों ने बीच में कुछ कोरोना डेथ बताईं, इसके बाद सन्नाटा खींच लिया। सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह का कहना है कि सभी मौतों और संक्रमितों के डाटा फीडिंग की कोशिश की जा रही है।

आंकड़ों पर एक नजर
कुल संक्रमित- 82568
अस्पतालों में ठीक हुए- 11272
होम आइसोलेशन में ठीक हुए- 69215
कोरोना एक्टिव केस- 262
कोरोना संदिग्धों की सैंपलिंग- 8840