Sunday , February 19 2023

3 साल बाद इस फिल्म से कमबैक कर रहे शाहरुख खान : Shahrukh khan Upcoming Movie:

काफी लंबे समय से बाॅलीवुड से दूरी बना लेने के बाद बाॅलीवुड के सुपरस्टार किंग खान जल्द ही अपनी नई मूवी के साथ कमबैक कर सकते हैं। शाहरूख खान की आखिरी रिलीज़ मूवी 2018 में आई ‘जीरो’ थी। इस फिल्म में शाहरूख के साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थी।

हालाकि यह फिल्म बाॅक्स आॅफिस पर पूरी तरह फ्लाॅप साबित हुई थी, जिसके बाद से ही शाहरूख ने खुद को बाॅलीवुड से दूर कर लिया था। इसका मतलब यह है कि शाहरूख खान को बाॅलीवुड से दूरी बनाते हुए पूरे तीन साल हो चुके हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर शाहरूख सक्रिय रूप से नजर आते हैं, जहां फैंस भी उनसे नई फिल्म में काम करने की गुजारिश करते रहते हैं। किंग खान के फैंस के लिए अब यह खुशखबरी है कि वह बहुत ही जल्द बाॅलीवुड में कमबैक करने वाले हैं।

बाॅलीवुड में कमबैक करेगें शाहरूख

शाहरूख खान ने अभी हालही में सोशल मीडिया पर अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उनकी दाढ़ी काफी बढ़ी हुई दिख रही है। उन्होनें अपनी दाढ़ी के बारे में लिखते हुए कहा कि ‘लगता अब इन्हें ट्रिम करने का समय आ गया है क्योंकि काम पर लौटना है’।

शाहरूख खान की ये पोस्ट उनके लाखों फैंस के लिए एक खुशी की आश है कि जल्द ही शाहरूख अब अपनी नई मूवी के साथ बाॅलीवुड में लौटने की तैयारी में हैं। खान की इस तस्वीर के पोस्ट करने के बाद से ही फैंस के बीच में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। एक यूजर लिखता है कि ‘लव यू शाहरूख खान’। दूसरा यूजर लिखता है कि ‘आपकी फिल्म का इंतजार है’।

इस फिल्म के साथ शाहरूख करेगें कमबैक

यशराज फिल्म्स के साथ बाॅलीवुड के सुपर स्टार शाहरूख खान उनकी आने वाली फिल्म ‘पठान’ के साथ कमबैक करने की तैयारी में हैं। हालाकि अभी तक यशराज और शाहरूख ने अधिकारिक रूप से इसका एलान नहीं किया है। लेकिन दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म की पुष्टि की थी।

फिल्म में जाॅन इब्राहम भी नजर आएंगे। जानकारी के लिए आपको बतादें कि शाहरूख खान पठान मूवी के अलावा अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ में कैमियो रोल में है। फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।